गुना, जनवरी 26 -- कहते हैं कि पुलिस जब कुछ ढूंढने की ठान ले तो उसे पाताल से भी खोज निकालती है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के गुना से सामने आया है, जहां पुलिस ने पिछले महीने मंदिर से चोरी हुए एक स्कूल टीचर के जूते ढूंढकर सबको हैरान कर दिया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने गुना के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी से पिछले दिनों चोरी हुए एक सरकारी टीचर के जूते बरामद कर रविवार को उन्हें सौंप दिया। इस चर्चित और अनूठे मामले में पुलिस का कहना है कि चोरी चाहे छोटी हो या बड़ी, वह हर मामले में 'शिद्दत' से कार्रवाई करती है।4000 रुपये थी चोरी हुए जूतों की कीमत दरअसल, गुना शहर की विंध्याचल कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार शर्मा नाम के स्कूल टीचर ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 दिसंबर की शाम वह हनुमान टेकरी मंदिर में दर्शन करने गए थे, जब वह दर्शन...