सतना, नवम्बर 30 -- एमपी के सतना जिले में मझगवां कस्बे में शनिवार देर रात एक विवाह समारोह उस समय हंगामे में तब्दील हो गया जब एक युवती ने मंडप में पहुंचकर दूल्हे पर अपना हक जता दिया। युवती ने न केवल खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताया वरन तस्वीरों समेत कथित सबूत भी पेश किए। इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद कन्या पक्ष ने शादी तोड़ दी। यही नहीं मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। कन्या पक्ष ने पुलिस के सामने वर पक्ष से विवाह में हुए खर्च का हर्जाना दिलाने की मांग की।तस्वीरों समेत सबूत दिखाए यह पूरा मामला जिले के मझगवां स्थित मार्कण्डेय पैलेस का है जहां मझगवां निवासी रमेश की शादी सिरमौर में होने वाली थी। विवाह की रस्में चल रही थीं। मेहमान खुशियों में डूबे थे तभी एक युवती विवाह स्थल पर पहुंच गई। युवती सीधे मंडप की ओर बढ़ी और चिल्लाते हुए दूल्हे पर अपना हक ज...