भोपाल, जून 21 -- मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक आदिवासी लड़की का सरे बाजार अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने हथियार लहराकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने नाबालिग को बाइक पर जबरन बैठाया और ले भागे लेकिन आगे राहगीरों और दुकानदारों की भीड़ लगने से वे ट्रैफिक जाम में फंस गए। इस दौरान नाबालिक मौका देखकर बाइक से कूद कर भीड़ में शामिल हो गई। घटना का दिल दहला देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बदमाशों की दहशत के कारण डरा सहमा लड़की कार परिवार पुलिस में वारदात की शिकायत करने तक नहीं पहुंचा है। पुलिस ने घटना का स्वयं संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। वारदात बोरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वारदात के वायरल वीडियो में पीड़िता ...