ग्वालियर, दिसम्बर 2 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों को परोसे गए मिड डे मील में मेंढक निकल आया। भोजन की बाल्टी खोले जाने पर स्टाफ ने जीव को देखा और तुरंत उसका वीडियो बनाकर विभागीय अधिकारियों को भेजा। खाना में मेढक निकलने घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के बच्चों में डर और घिन की स्थिति बन गई।पहले भी निकलते रहे हैं कीडे और गंदगी विद्यालय स्टाफ और बच्चों के अनुसार मिड डे मील की गुणवत्ता पर पहले भी कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं। कई मौकों पर खाने में बदबू, कीड़े और दूषित सामग्री मिल चुकी है। इसके बावजूद न तो गुणवत्ता सुधरी और न ही जिम्मेदारों ने कार्रवाई की। अब इस बार खाना में मेढक निकलने की घटना ने स्थिति की गंभीरता को और उजागर कर दिया है।इस तरह का भोजन भेजा जा रहा. वीडियो बना ...