शिवपुरी, जनवरी 11 -- केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले दौरे के अंतिम दिन आधुनिक उप-डाकघर और शिवपुरी सिटी पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान बताया कि शिवपुरी के सभी 52 पोस्ट ऑफिस का आधुनिकीकरण पूरा हो चुका है। इस दौरान सिंधिया ने अपने संबोधन में जानकारी दी कि शिवपुरी में 111 करोड़ रुपये की लागत से पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा।देश भर में सिर्फ छह सिंधिया ने कहा कि 'देशभर में सिर्फ छह जगहों पर पोस्टल ट्रेनिंग कॉलेज हैं, सातवां पोस्टल ट्रेनिंग कॉलेज अब शिवपुरी में बनने जा रहा है। 111 करोड़ रुपये की योजनाएं हैं, जिनका शिलान्यास मैं अपनी अगली यात्रा के दौरान करूंगा।' सिंधिया ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से हर साल ढाई से तीन हजार युवाओं को ट्रेनिंग दी जाए...