भिण्ड, अक्टूबर 10 -- देश के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लम्बी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा, और रात को चंद्रमा दिखने के बाद पति के हाथों पानी पीकर निर्जला व्रत को खोला। लेकिन इसी बीच करवाचौथ पर मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बेहद हैरान करने वाली तस्वीर भी सामने आई, जहां पर एक युवक की लम्बी उम्र के लिए उसकी पत्नी ने नहीं बल्कि उसके एक दोस्त ने करवा चौथ का व्रत रखा। खास बात यह है कि युवक ने दोस्त के लिए केवल व्रत ही नहीं रखा बल्कि वह महिलाओं की तरह लहंगा पहनकर और सजने संवरने के बाद श्रृंगार करके अपने उसी दोस्त के साथ बाजार में खरीदारी करने भी पहुंच गया। इस दौरान इन दोनों को बाजार में देखकर लोग ठिठक गए और हैरान भरी निगाहों से देखने भी लगे। हालांकि किसी तरह के विवाद से बचने के लिए उनमें से एक युवक ने बाद म...