मैहर, अगस्त 18 -- मध्य प्रदेश में मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र में एक महीने पहले हुए एक हत्याकांड को लेकर रविवार को बवाल हो गया। बताया जाता है कि शिवनारायण तिवारी की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर रविवार को मैहर के बिगौड़ी गांव में महापंचायत बुलाई गई। महापंचायत के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पंचायत खत्म होते ही आक्रोशित भीड़ ने पास की एक झोपड़ी में आग लगा दी। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्काल आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ताला थाना क्षेत्र में शिवनारायण तिवारी हत्याकांड के विरोध में रविवार को दोपहर 3 बजे बिगौड़ी गांव में महापंचायत बुलाई गई। इसमें मृतक के परिजन समेत हजारों की संख्या ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं ने प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए मृतक के परिवार को एक करोड...