दतिया, जून 17 -- मध्य प्रदेश के दतिया से 9 साल की बच्ची से दरिंदगी करने का मामला सामने आया है। घटना जिले के गोराघाट थाना इलाके की है। आरोपी आम खिलाने के बहाने नाबालिग बच्ची को सूनसान जगह ले गया और उसका रेप करके तड़पती हालत में छोड़ दिया। आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी। डरी सहमी बच्ची ने घर जाकर घरवालों के बजाय सबसे पहले अपनी सहेली को इसके बारे में बताया। बच्ची अपने भाई के साथ गांव के मंदिर में खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी रामगोपाल राजपूत वहां पहुंचा। और वह आम देने का लालच देकर दोनों बच्चों को अपने खेत की टपरिया पर ले गया। वहां आरोपी ने बच्ची को आम दिए और खटिया पर बिठाया। इसके बाद उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने यह बात अपनी सहेली को बताई, जिसने बाद में पीड़िता की मां को इस घटना की जानकारी दी। घटना के बाद नाबालिग बच्च...