दतिया, नवम्बर 3 -- मध्य प्रदेश के दतिया में बाइक से टक्कर के बाद बस में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। हादसे में बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। महिला को उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद मोटरसाइकिल के पेट्रोल टैंक में धमाका होने के बाद आग तेजी से बस में फैल गई थी। जानकारी के मुताबिक, बस ग्वालियर की ओर आ रही थी, तभी सामने से आ रही बाइक उससे टकरा गई।टक्कर के तुरंत बाद बस के इंजन से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग फैल गई। बस में सफर कर रहे यात्रियों में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी के बीच स्थानीय लोगों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। हाइवे पर आग के गोले में तब्दील हुई बस से लोग चिल्लाते हुए बाहर निकलते नज़र। बताया जा रहा है कि आज दतिया मे...