अशोकनगर, अगस्त 27 -- मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में अपनी पसंद की शादी करने की बात कहने पर एक पिता ने अपनी 17 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को फंदे पर लटकाकर बताया कि बेटी ने तो सुसाइड कर लिया है। इसके बाद आरोपी ने जल्दबाजी में बेटी का अंतिम संस्कार भी कर दिया। साथ ही किसी को बिना बताए उसकी अस्थियां भी विसर्जित कर दीं। किसी तरह बात पुलिस तक पहुंची तो शक के आधार पर पुलिस ने जांच की। पुलिस की जांच में आरोपी का झूठ पकड़ में आया। घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी पिता बलिहार सिंह को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बेटी की हत्या की कहानी बताई। पुलिस ने बताया कि लड़की की मां शुरू से ही डरी हुई थी। पुलिस ने उसे भरोसे में लेकर जब पूछताछ की तो उसने ...