रतलाम, अगस्त 6 -- मध्य प्रदेश के रतलाम से नाबालिग लड़के द्वारा कार से डेढ़ साल के मासूम बच्चे को कुचलने का मामला सामने आया है। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्चे के साथ उसकी दादी मौजूद थीं। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दादी कार का बोनट पकड़कर रोकती हुईं दिखाई देती हैं, लेकिन कार चला रहा 16 साल का लड़का बच्चे को रौंदकर फरार हो जाता है। पुलिस ने पिता और नबालिग बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है। मामले में आगे की जांच पड़ताल चल रही है। यह पूरा मामला रतलाम शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके अलकापुरी की है। सोमवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। तभी कार सवार लड़के ने उसे कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक मासूम बच्चा खेलते-खेलते घर से बाहर आ गया था, इस दौरान वंहा से गुज...