नई दिल्ली, जून 13 -- ग्वालियर जिले के डबरा सीटी थाना में एक दलित युवक के साथ 3 लोगों द्वारा अप्राकृतिक कृत्य करने की वारदात सामने आई है। इस बारे में पीड़ित युवक ने सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी फरार है। पीड़ित ने मोहल्ले के ही कल्लू जहीर उर्फ कल्लू रप्पन और आशिक खान, अशफाक खान उसे कल्लू रप्पन पर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसको अपने घर ले गए और वहां उसके साथ बेल्ट से मारपीट की। आरोपियों ने पीड़ित के कपड़े उतरवाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया और इसका वीडियो भी बना लिया। सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित का शोषण करते रहे। पीड़ित ने यह बात अपने पड़ोसी को बताई जिसके बाद दोनों थाने पहुंचे। पुलिस ...