मैहर, दिसम्बर 2 -- मध्यप्रदेश के मैहर जिले में मां शारदा के दर्शन कर वापस लौट रहे एक परिवार की खुशियां मंगलवार शाम नेशनल हाईवे-30 पर मातम में बदल गईं है। अमदरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने परिवार की कार को जोरदार टक्कर मार दी। यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार सवार दंपती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 4 महीने के मासूम बच्चे समेत परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका उपचार जारी है।सामने से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर मिली जानकारी अनुसार, महाराष्ट्र के नागपुर निवासी रामदास डोंगरे (60) और उनकी पत्नी सत्यभामा डोंगरे (50) अपने परिवार के साथ मैहर आए थे। मां शारदा के दर्शन और पूजन के बाद वे अपनी टाटा पंच कार से वापस नागपुर लौट रहे थे। मंगलवार शाम को जब उनकी कार अमदरा गांव के पास नेशनल हाईवे-30 से गुजर रही थी, तभ...