पन्ना, अक्टूबर 22 -- मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मामला बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गजना धरमपुर का है, जहां आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी, लाठी और डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया और आरक्षक रामनारायण कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को तत्काल उपचार के लिए सतना के बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया अपनी टीम के साथ आदतन अपराधी और हत्या के आरोपी (धारा 302) पंचम यादव निवासी गजना धरमपुर को पकड़ने के लिए गांव पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची, पंचम यादव और उसके साथियों ने पुलिस को देख कर उग्र रूप धारण कर ल...