खंडवा, दिसम्बर 9 -- एमपी के खंडवा जिले के सिहाड़ा गांव में मंगलवार को तब हड़कंप मच गया जब प्रशासन ने दरगाह मस्तान पीर के पास से अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान 6 थाने की पुलिस मौजूद रही। इससे पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई। खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर ने बताया कि ग्राम सिहाड़ा में कुछ लोगों ने सरकार की जमीन को वक्फ की संपत्ति बता कर कब्जा कर लिया था। प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर अवैध कब्जों को हटा दिया है। बताया जाता है कि यह ऐक्शन ग्राम पंचायत की शिकायत के बाद किया गया। ग्राम पंचायत ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाने के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया था। इसी शिकायत के आधार पर प्रशासन की टीम गांव पहुंची और अवैध कब्जे जमींदोज कर दिए। सिहाड़ा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि हेमंत सिंह चौहान का कहना है कि जिस जगह को वक्फ अपनी संपत्ति बता रहा है...