खंडवा, जून 21 -- मध्य प्रदेश के खंडवा में एक महिला की नग्न लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि शव का सिर कुचला हुआ है। डेड बॉडी के पास स्कूटी और शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला के साथ गैंगरेप हुआ, इसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया है। मृतका का शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी आनंद नगर इलाके के एक निजी स्कूल में सफाईकर्मी के रुप में काम करती थी। पति लंबे समय से बीमार था, इसलिए घर परिवार का भरण पोषण पत्नी ही उठाती थी। बेटी ने बताया कि मां स्कूल से आने के बाद अपनी सहेली से मिलने के लिए गई थीं। मां ने फोन पर बताया कि 8 बजे तक घर लौट आऊंगी, लेकिन वह रात में नहीं लौटीं। एसपी मनोज कुमार राय के मुताबिक महिला की पहचान हो गई है। हत्या की बात साम...