ग्वालियर, अगस्त 12 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चाचा-भतीजे को सफारी कार से कुचलकर मारने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक सभी लोग पवित्र स्थल सोरो में कांवड़ भरने गए थे, जहां दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इसका बदला लेने के लिए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर कार चढ़ाकर हत्या करने की कोशिश की। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। ये पूरा विवाद उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल सोरो से शुरू हुआ था। सभी एक ही गांव मिलावली के निवासी हैं और श्रावण माह में शंकरजी का अभिषेक करने के लिए कांवड़ भरने सोरो गए थे। वहां कावड़ उठाने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ था। इसका बदला लेने के लिए ही आरोपियों ने सैनिक होटल पुरानी छावनी के पास फरियादियों पर सफ...