खरगोन, अगस्त 17 -- एमपी के खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र में उफनती नदी के सामने एक युवक की आजमाइश पर उसकी जान पर भारी पड़ गई। नदी के उफनते पानी में एक पुलिया को पार करने के दौरान एक युवक बह गया। घटना रतनपुर मार्ग की बताई जाती है। बताया जाता है कि एक दिन पहले देर शाम को रुपारेल नदी में बाढ़ आई थी। उस समय जब कुछ देर बाद पुलिया पर पानी कुछ कम हुआ तो एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर उस पर से निकलने की कोशिश करने लगा। इस दौरान नदी के दोनों ओर खड़े बड़ी संख्या में लोगो ने चिल्लाकर उसे रोकने की काफी कोशिश की लेकिन युवक नहीं माना। कुछ देर के संघर्ष के साथ वह बीच पुलिया तक तो पहुंच गया लेकिन इसके बाद उसके कदम पानी के बढ़ते बहाव के बीच डगमगाने लगे और वह डांवाडोल होने लगा। देखते ही देखते आखिरकार वह युवक तेज बहते पानी के बहाव में बह गया। इस घटना का नदी क...