नई दिल्ली, जून 10 -- मोटोरोला फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने भारत में अपने नए फोन- Motorola Edge 60 को लॉन्च कर दिया है। मोटो का यह फोन 12जीबी रैम + 256जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की कीमत 25,999 रुपये है। इसकी सेल 17 जून से शुरू होगी। इसे आप फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे। फोन IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन का सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें आपको डॉल्बी ऐटमॉस साउंड भी मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं मोटोरोला के इस नए फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस फोन में 2712 x 1220 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह...