नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने अपने यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स के लिए Android 16 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। जून में बीटा वर्जन लॉन्च करने के बाद अब Motorola ने स्टेबल वर्जन रिलीज किया है, जिसमें कई नए फीचर्स, बेहतर कस्टमाइजेशन और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट शामिल हैं। OnePlus और Xiaomi जैसे बाकी ब्रैंड्स पहले ही इन अपडेट्स का फायदा दे रहे हैं।Motorola Edge 60 Pro बना पहला फोन कंपनी का पहला स्मार्टफोन जो Android 16 का स्टेबल अपडेट पाने वाला बना, वह है Motorola Edge 60 Pro, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसके बाद धीरे-धीरे यह अपडेट अन्य Edge सीरीज और G-सीरीज के मॉडल्स के लिए भी रोलआउट किया गया है। यह भी पढ़ें- Rs.15 हजार से कम में AI वाला Windows 11 लैपटॉप, Intel प...