नई दिल्ली, अगस्त 16 -- गूगल आमतौर पर अक्टूबर के आसपास नया एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम जारी करता है, लेकिन इस साल कंपनी ने जून की शुरुआत में ही एंड्रॉयड 16 जारी कर सबको सरप्राइज दे दिया था। अब Motorola भी अपने डिवाइस में Android 16 लाने पर काम कर रहा है। कंपनी बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के जरिए अपने यूजर्स को एंड्रॉयड 16 अपडेट आजमाने का मौका दे रही है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक, Android 16 बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम कई मोटोरोला डिवाइस पर लागू हो चुका है, जिनमें लेटेस्ट फोल्डेबल डिवाइस, मिड-रेंज एज मॉडल और कुछ बजट फोन भी शामिल हैं। यहां उन मोटोरोला डिवाइस की एक लिस्ट दी गई है, जो वर्तमान में एंड्रॉयड 16 बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम को जॉइन करने के लिए एलिजिबल हैं। देखें लिस्ट में आपका स्मार्टफोन है या नहीं...ये मोटोरोला फोन एंड्रॉयड 16 टेस्...