पटना, नवम्बर 14 -- Motihari Chunav Result: पूर्वी चंपारण जिले की अहम विधानसभा सीट मोतिहारी में 'कमल' खिला है। इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रमोद कुमार ने जीत हासिल कर ली है। प्रमोद कुमार ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता को 13563 वोटों से हराया है। चुनाव में प्रमोद कुमार को कुल 106080 वोट मिले। वहीं देवा गुप्ता को कुल 92517 वोट मिले। जनसुराज पार्टी को कुल 6592 वोट मिले। चोथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी दिव्याशु भारद्वाज रहे। पूर्वी चंपारण की मोतिहारी विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य आरंभ हुआ थ। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा था। बीजेपी ने इस सीट से प्रमोद कुमार को और राजद ने देवा गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया था। वोटों की गिनती के बाद यहां हार और जीत का फैसला हो चु...