नई दिल्ली, अगस्त 19 -- डायमंड और ज्वैलरी एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी गोल्डियम इंडटरेशनल (Goldiam International) के शेयरहोल्डिंग में चर्चित ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley का नाम आया है। कंपनी का नाम क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेटसमेंट की लिस्ट में दिखा है। जिससे यह बात साफ हो गई है कि Morgan Stanley ने इस कंपनी ने इंवस्टमेंट किया है। यह भी पढ़ें- आज से खुल रहे हैं 5 कंपनियों के IPO, लिस्ट में 4 बड़े नाम, फटाफट चेक करें GMP61.22 लाख शेयर निवेशकों को जारी सोमवार को गोल्डियम इंटरनेशनल ने दी जानकारी में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 61.22 लाख शेयरों की मंजूरी दे दी है। ये शेयर सभी योग्य इंस्टीट्यूशन को जारी किया गया है। इसमें Morgan Stanley भी है। कंपनी ने निवेशकों को 330 रुपये के फ्लोर प्राइस पर यह शेयर जारी किया है। जो...