नई दिल्ली, जुलाई 11 -- आप इस महीने JSW MG मोटर की हेक्टर SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको लाखों का फायदा मिलने वाला है। दरअसल, कंपनी इस महीने इस कार पर 3.05 लाख रुपए तक का मैक्सिमम डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा हेक्टर 6S पेट्रोल CVT (शार्प प्रो) वैरिएंट पर मिलेगा। बता दें कि हेक्टर की एक्स-शोरूम कीमतें 14.25 लाख से 23.44 लाख रुपए तक हैं। जबकि हेक्टर प्लस की एक्स-शोरूम कीमतें 17.74 लाख से 24.25 लाख रुपए तक हैं। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जुलाई तक मिलेगा। चलिए हेक्टर के सभी वैरिएंट पर मिलने वाले डिस्काउंट पर नजर डालते हैं।MG हेक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हेक्टर के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 143ps का पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, एक अन्य 2-लीट...