नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक स्टाइलिश और फीचर्स से भरपूर SUV खरीदने का सोच रहे हैं, तो MG एस्टर (Astor) आपके लिए इस महीने एक शानदार डील लेकर आई है। नवंबर 2025 में MG भारत की सबसे पॉपुलर प्योर-पेट्रोल SUV एस्टर (Astor) पर पूरे 35,000 रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। ये ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए हैं, यानी जो पहले आएगा, वही पाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने 39,506 कारों को बुलाया वापस, कंपनी ने इस मॉडल के लिए जारी किया रिकॉलMG एस्टर पर नवंबर 2025 ऑफर्स MG ने अपनी एस्टर (Astor) SUV पर इस महीने दो तरह की छूट की घोषणा की है। इसमें लॉयल्टी (Loyalty) बोनस और कॉर्पोरेट (Corporate) डिस्काउंट शामिल है। अच्छी बात यह है कि ये दोनों मिलाकर ग्राहक पूरे 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ...