नई दिल्ली, अगस्त 18 -- वियतनाम की ऑटोमोबाइल दिग्गज विनफास्ट (VinFast) भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठा चुकी है। VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अब दो नई इलेक्ट्रिक कारों मिनियो ग्रीन (Minio Green) और लीमो ग्रीन (Limo Green) के लिए पेटेंट फाइल कर दिया है। ये दोनों गाड़ियां भारतीय EV सेगमेंट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा लाने वाली हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सीधे Rs.1 लाख का कैश डिस्काउंट, मारुति अपनी इस कार पर दे रही इतना बड़ा ऑफरमिनीओ ग्रीन MG कॉमेट ईवी को टक्कर विनफास्ट मिनियो ग्रीन (VinFast Minio Green) को MG कॉमेट ईवी (MG Comet EV) का सीधा चैलेंजर माना जा रहा है। इसकी लंबाई 3,100 mm और व्हीलबेस 2,065 mm का है। यह छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक 14.7 kWh ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.