नई दिल्ली, जून 14 -- Meta AI ऐप को यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स का कहना है कि बिना उनकी जानकारी पब्लिक फीड में उनके प्रॉम्प्ट डिस्प्ले हो रहे हैं। टेक क्रंच ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जब आप AI से कोई सवाल पूछते हैं, तो आपके पास शेयर बटन दबाने का ऑप्शन होता है, जो आपको पोस्ट का प्रीव्यू दिखाने वाली स्क्रीन पर ले जाता है, जिसे आप फिर पब्लिश कर सकते हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कुछ यूजर इस बात से अनजान हैं कि वे इन टेक्स्ट कन्वर्सेशन, ऑडियो क्लिप और फोटोज को पब्लिकली दुनिया के साथ शेयर कर रहे हैं।X यूजर ने किया पोस्ट X यूजर Justine Moore ने एक पोस्ट करके मेटा एआई ऐप से कनवर्सेशन के पब्लिकली शेयर होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेटा एआई ऐप पर खतरनाक चीजें हो रही हैं। कुछ देर बाद X यूजर ने इसी थ्रेड में पोस्ट करक...