नई दिल्ली, जनवरी 25 -- Merit Rewards: झारखंड के धनबाद जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए गणतंत्र दिवस का अवसर इस बार और भी खास होने जा रहा है। उपायुक्त (डीसी) आदित्य रंजन की अनूठी पहल पर, मैट्रिक और इंटर के प्री-बोर्ड-1 के बाद अब प्री-बोर्ड-2 के साथ-साथ नौवीं और 11वीं कक्षा के प्री-बोर्ड टॉपरों को भी पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। यह सम्मान समारोह 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे न्यू टाउन हॉल में आयोजित होगा।462 टॉपरों का होगा सम्मान जिला प्रशासन की इस पहल के तहत जिले के लगभग 462 टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए जिले के 150 शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने इस भव्य समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं।पुरस्कार में क्या-क्या मिलेगा? पहली ...