नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत अच्छी तरह से नहीं हुई, क्योंकि पहला मुकाबला अधूरा ही रह गया। बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया। अब दूसरा मैच शुक्रवार 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेला जाएगा। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारतीय टीम इस मैदान पर व्हाइट बॉल मैच खेलने उतरेगी। इस मैच के दौरान दर्शकों का रिकॉर्ड टूटने की पूरी संभावना है। 90 हजार से ज्यादा दर्शक इस मुकाबले को देखने के लिए पहुंच सकते हैं, क्योंकि मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमें अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए प्रबल दावेदारों में शामिल हैं। ऐसे में संभावना है कि दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के फाइनल में एमसीजी से भी बड़े एकमात्र क्रिकेट मैदान - अ...