नई दिल्ली, जनवरी 2 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। इस बार टेस्ट सीरीज कम दिनों में ही मैच के नतीजे निकल जाने की वजह से काफी चर्चा में है। पहला और चौथा टेस्ट सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया, जिसके बाद दोनों मैदान के पिच और क्यूरेटर की जमकर आलोचना हुई। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले एससीजी के हेड क्यूरेटर ने कहा है कि पहले दिन पिच पर हरी घास का कवर लगभग न के बराबर होगा। पिछले हफ्ते मेलबर्न में दो दिन की हार के बाद एडमिनिस्ट्रेटर अभी भी चिंतित हैं, गुरुवार को सिडनी में एससीजी की बहुत हरी पिच ने लोगों को चौंका दिया। लेकिन मुख्य क्यूरेटर एडम लुईस ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि यह चिंता की बात नहीं होनी चाहिए, और उन्हें उम्मीद थी कि सिडनी टेस्ट पांचवें ...