नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- दिल्ली नगर निगम के खाली 12 वार्डों पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस संबंध में दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने सभी जिला चुनाव अधिकारियों और निर्वाचन अधियारियों को पत्र लिखा है। इस पत्र में निगम के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए सुझाव और आपत्तियों को दर्ज करने के लिए कहा गया है। इसे लेकर सुझाव और आपत्तियों के अंतिम निपटारे कर पोलिंग स्टेशनों की अंतिम सूची को 13 अक्तूबर तक स्वीकृति के लिए जारी करने के लिए आयोग ने अधिकारियों को कहा है। इससे पहले आयोग ने इस वर्ष अप्रैल महीने में 12 वार्डो में उपचुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारियों और समीक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की थी। इसे लेकर आयोग के सूत्रों ने बताया कि 12 वार्डों में उपचुनाव की तैयारियां की जा रही हैं। दिवाली के बाद 12 वार्डों में उपचुनाव की तिथियों को जारी किया जान...