नई दिल्ली। राहुल मानव, नवम्बर 3 -- दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू हो रहे हैं। हालांकि, अब तक राजनीतिक दल उम्मीदवारों का चयन नहीं कर सके हैं। इसका कारण यह है कि हर वार्ड में आठ से दस लोग टिकट पर दावेदारी ठोक रहे हैं।इन दावेदारों में लंबे समय से पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय नेताओं के करीबी भी शामिल हैं। ऐसे में पार्टियां किसी भी नाम पर मुहर लगाने से पहले उसके जीतने की संभावना का आकलन करने में जुटी हैं। 10 नवंबर को उपचुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने रणनीति तैयार की है कि वे उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 8 से 9 नवंबर के बीच करेंगी। इससे टिकट न पाने वाले दावेदारों की नाराजगी का नुकसान भी कम होगा। नेताओं की राय ली जाएगी : राजनीतिक दलों के सूत्रों के अन...