नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- दिल्ली नगर निगम उपचुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली यूनिट को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ने की घोषणा कर दी। शोएब इकबाल चांदनी महल वार्ड में MCD उपचुनाव के लिए अपनी पसंद के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं। दिलचस्प यह कि उनके बेटे आले मोहम्मद इकबाल मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से AAP विधायक हैं। दिल्ली के मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे शोएब इकबाल ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की घोषणा की। शोएब इकबाल ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी की नीतियों से नाखुश हूं। AAP आंदोलन से निकली पार्टी है लेकिन अब यह अपनी राह से भटक गई है। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब कभी भी AAP में वापस नहीं लौटूंगा। शोएब इकबाल ने चांदनी...