संजय कुशवाहा, नवम्बर 9 -- दिल्ली नगर निगम की बारह सीटों पर होने वाले उप चुनाव को भी कांग्रेस पार्टी पूरी गंभीरता से ले रही है। इसके चलते पार्टी ने उप चुनाव में भी जातीय व क्षेत्रीय संतुलन साधने की पूरी कोशिश की है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी ने उप चुनाव के लिए देख-परखकर संतुलित उम्मीदवारों का चुनाव किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपनी सूची में महिला, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को प्रमुखता से टिकट दिया है।किसे कहां से उतारा? मुंडका--मुकेश शालीमार बाग बी (महिला) --सरिता कुमारी (एससी) अशोक विहार (महिला)--विशाखा रानी (एससी) चांदनी चौक--अजय कुमार जैन (अल्पसंख्यक) चांदनी महल--कुंवर शहजाद अहमद (अल्पसंख्यक) द्वारका बी (महिला)--सुमिता मलिक (ओबीसी) ढिंचाऊं कला (महिला)--रश्मि शर्मा नरायणा--मनोज त...