नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दिल्ली नगर निगम (MCD) के विभिन्न वार्डों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को प्रभारी, सहप्रभारी और ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए। इस बात की जानकारी AAP पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। इस दौरान अपनी पोस्ट में उन्होंने जिन 12 वार्डों में उपचुनाव होने हैं, उनके लिए नियुक्त किए गए प्रभारियों, सहप्रभारियों और ऑब्जर्वरों के नामों की सूची भी शेयर की और सभी लोगों को शुभकामनाएं भी दीं। इससे पहले पिछले गुरुवार यानी 9 अक्तूबर को दिल्ली चुनाव आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर, राष्ट्रीय राजधानी के 12 वार्डों में होने वाले इन उपचुनावों के लिए मतदान केंद्रों की मसौदा सूची पर राजनीतिक दलों और जनता समेत सभी पक्षों से आपत्तियां मांगी थीं। इस सूची में मतदान क...