नई दिल्ली। राजीव शर्मा, नवम्बर 8 -- दिल्ली के 12 वार्डों में 30 नवंबर को होने वाले एमसीडी उपचुनाव में इस बार मतदाताओं को पहले से ज्यादा सहूलियतें मिलेंगी। अब अगर मतदाता मोबाइल फोन लेकर मतदान करने जाएंगे तो उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। राज्य निर्वाचन आयोग प्रत्येक मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन जमा कराने के लिए स्टोरेज सेंटर बनाएगा। दिल्ली में यह पहली बार है जब मतदाताओं के लिए ऐसे सेंटर बनाए जाने का फैसला लिया गया है। दरअसल, मतदान के दिन निर्वाचन आयोग की ओर से पिंक बूथ, मॉडल बूथ पर सेल्फी पॉइंट बनाए जाते हैं। बड़ी संख्या में लोग सेल्फी लेने के लिए मोबाइल लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचते हैं, लेकिन मोबाइल मतदान केंद्र के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं मिलती। ऐसे में मोबाइल रखने की जगह न मिलने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अकेले मतदा...