नई दिल्ली, अगस्त 20 -- नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की ओर से दी गई जानकारी का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि एनएमसी ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए नए मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी पर रोक लगाने और एमबीबीएस सीटों में वृद्धि के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। एक लिखित उत्तर में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी के आवदेनों का मूल्यांकन करने और मंजूरी देने के लिए एक पारदर्शी प्रक्रिया लागू की है। इस प्रक्रिया में मेडिकल कमिशन द्वारा उठाए गए कदमों का जानकारी देते हुए पटेल ने कहा कि हर साल एनएमसी का मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) यूजी कोर्सेज ऑफर करने वाले नए मेडिकल कॉलेज / संस्थान की स्थापना और मौजूदा संस्थानों में यूजी सीटों की सं...