गोरखपुर, दिसम्बर 31 -- एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में पांच और छह बार फेल होने वाले सात में से छह छात्र पास हो गए हैं। यह सभी दूसरे वर्ष में पहुंच गए हैं। इनमें से चार छात्रों को दो बार मर्सी अटेम्प्ट मिला था, जबकि तीन को एक बार मौका मिला। एक छात्रा फिर पास नहीं हो सकी है। हालांकि, उसको दूसरे मर्सी अटेम्प्ट के लिए एम्स प्रशासन से अनुरोध की तैयारी है। एम्स की कार्यकारी निदेशक ने इसकी पुष्टि की है। वर्ष 2019 में एम्स में एमबीबीएस कोर्स शुरू हुआ था। पहले बैच में 50 छात्रों ने प्रवेश लिया था। इनमें से चार छात्र लगातार चार वर्ष तक फेल होते रहे। दूसरे बैच यानी 2020 के दो छात्र व एक छात्रा लगातार फेल होते रहे। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के नियम के अनुसार ऐसे छात्रों को फिर मौका नहीं दिया जाता है। इन छात्रों ने एम्स की गवर्निंग बाडी में...