रंजन, अक्टूबर 25 -- मेडिकल की पढ़ाई के मामले में झारखंड अपने सभी पड़ोसी राज्यों से पीछे है। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 128925 सीटें हैं। जिनमें झारखंड में महज 1255 सीटें हैं। पड़ोसी राज्यों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 2425, ओडिशा में 2700, बिहार में 3545, पश्चिम बंगाल में 6499 और उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस सीटों की संख्या 13425 है। मेडिकल कॉलेज की बात करें तो झारखंड में जहां 10 मेडिकल कॉलेज हैं, वहीं, छत्तीसगढ़ में 16, ओडिशा में 21, बिहार में 25, पश्चिम बंगाल में 41 एवं उत्तर प्रदेश में कुल 88 मेडिकल कॉलेज हैं। हालांकि आबादी की तुलना में देखें तो 2011 की जनगणना के हिसाब से बिहार में जहां 28519 की जनसंख्या पर एमबीबीएस की एक सीट है, वहीं झारखंड में 26215 पर एक सीट। वहीं, ओडिशा में 15518, उत्तर प्रदेश में 14897, पश्चिम बंगाल...