नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी विक्टोरिस (Victoris) पेश कर दिया है। यह किफायती बजट में मिज-साइज एसयूवी सेगमेंट को टारगेट करती है। इसे एरीना डीलरशिप से बेचा जाएगा। जबकि इसी सेगमेंट की ग्रैंड विटारा नेक्सा के जरिए उपलब्ध है। खास बात यह है कि विक्टोरिस में सेफ्टी के लिए Level-2 ADAS और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी शामिल है। आइए एक नजर डालते हैं विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर विस्तार से।जानिए दोनों की कीमत कीमतों की बात करें तो ग्रैंड विटारा फिलहाल 11.42 लाख से 20.68 लाख रुपये तक बिक रही है। वहीं, की कीमतें अभी ऑफिशियल नहीं हैं लेकिन माना जा रहा है कि ये करीब 9.75 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक जाएंगी। यानी फीचर्स ज्यादा और दाम कम में विक्टोरिस एक स्मार्ट चॉइस बन सकती है। डाइमेंशन भी दो...