ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, सितम्बर 11 -- आश्विन कृष्ण पक्ष षष्टी तिथि 13 सिंतबर 2025 दिन शनिवार को रात में 7:50 बजे से मंगल का परिवर्तन कन्या राशि से तुला राशि मे होगा। मंगल 27 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार तक रहकर अपना प्रभाव स्थापित करेगा। मंगल ग्रह को भूमि, भवन, वाहन, भाई साहस, आग, सेना, सेनापति, पुलिस बल तथा रक्षा तंत्र का कार्यक्रम माना जाता है। मंगल का परिवर्तन शुक्र की राशि तुला में हो रहा है मंगल में सूर्य जैसा तेज तथा चंद्रमा जैसी शीतलता है शक्ति का नेतृत्व का इसका प्रतीक है। भूमिपुत्र होने के कारण इसे कुज तथा पृथ्वी से अलग हो जाने के कारण इस भौम कहा जाता है। मंगल प्रधान व्यक्ति के अंदर तर्क की प्रबल शक्ति होती है, किसी भी बात को तुरंत समझने की शक्ति होती है। राजनीतिक क्षेत्र में, वकालत के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में, शोध...