जहानाबाद, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में जहानाबाद जिले की मखदुमपुर सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो रही है। आरजेडी के सूबेदार दास और लोकजन शक्ति पार्टी की रानी कुमारी के बीच हार-जीत का मुकाबला है। 2020 के चुनाव में आरजेडी के सतीश कुमार ने हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के देवेंद्र कुमार को हराया था। इससे पहले भी आरजेडी ने हम को हराया था। इस चुनाव में क्या आरजेडी अपनी जीत बरकरार रखते हुए जीत दर्ज कर पाएगी या पहली बार चुनाव लड़ रहीं रानी कुमारी जीत जाएंगीं। मखदुमपुर विधासनभा जहानाबाद जिले की अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षित सीट है। 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के सतीश दास (71571 वोट) ने हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के देवेंद्र कुमार (49006 वोट) को हराया था, बसपा तीसरे नंबर पर रही थी। वैसे तो यह एससी सुरक्षित सीट है, लेकिन कोइरी, यादव और भूमिहा...