नई दिल्ली, जनवरी 6 -- महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी XUV 7XO को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह SUV असल में मौजूदा XUV700 का ही रीबैज्ड और ज्यादा प्रीमियम अवतार है। इसे नए नाम और कुछ अपडेट्स के साथ पेश किया गया है। महिंद्रा XUV 7XO की बुकिंग दिसंबर से ही शुरू हो चुकी थी। अब कंपनी ने इसकी पूरी कीमतों का खुलासा कर दिया है। बता दें कि छह अलग-अलग वैरिएंट्स में आने वाली इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत 13.66 लाख से शुरू होकर 24.92 लाख रुपये तक जाती है। कीमतें इंजन, सीटिंग लेआउट और ट्रिम के हिसाब से बदलती हैं। मार्केट में एसयूव का मुकाबला टाटा सफारी से होगा।कुछ ऐसा है डाइमेंशन दोनों ही SUV प्रीमियम 7-सीटर सेगमेंट को टारगेट करती हैं और फैमिली के साथ-साथ लॉन्ग ड्राइव पसंद करने वाले ग्राहकों को लुभाती हैं। महिंद्रा XUV 7XO 6 और 7-...