नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- टेक कंपनी Apple के नए प्रोडक्ट्स पर लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद भारी छूट आसानी से नहीं मिलती लेकिन Vijay Sales की Apple Days Sale यह मौका लेकर आई है। नए साल से ठीक पहले शुरू हुई इस सेल में Apple के लेटेस्ट लाइन-अप पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा ध्यान MacBook Air M4 ने खींचा है। इस प्रीमियम लैपटॉप पर करीब 19,910 रुपये तक का फायदा मिल रहा है।MacBook Air M4 की कीमत में बड़ी कटौती ऑफर MacBook Air M4 के 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहा है। इस मॉडल को भारत में 99,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। Vijay Sales पर यह फिलहाल 89,990 रुपये में लिस्ट किया गया है, यानी सीधे 9,910 रुपये की छूट दी गई है। इसके अलावा, ICICI बैंक, SBI बैंक और IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान करने पर ...