नई दिल्ली, जुलाई 13 -- Maalik Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की एक्शन ड्रामा फिल्म 'मालिक' ने 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। राजकुमार की इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई थी। 'मालिक' के साथ राजकुमार एक बार फिर से अपने पुराने धाकड़ अंदाज में लौटे हैं। हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहा है। इसी बीच अब 'मालिक' के तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं क्या रहा हाल?संडे को 'मालिक' ने की बंपर कमाई राजकुमार राव की फिल्म ने संडे को भी कमाल दिखाया है। राजकुमार की फिल्म 'मालिक' रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म रही है। इस मूवी ने ओपनिंग डे पर 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वीकेंड के शुरुआत यानी शनिवार को 'मालिक' ने 5.25 क...