नई दिल्ली, जून 27 -- काजोल की फिल्म मां आज यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह एक हॉरर फिल्म है। इस फिल्म को एक्स हैंडल पर अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। काजोल की एक्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों को फिल्म में हॉरर के साथ-साथ मां के इमोशन्स भी देखने को मिले हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। फिल्म मां एक ऐसी कहानी है जहां एक मां अपनी बच्ची को शैतानी ताकतों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ती है।वीएफएक्स ही हो रही तारीफ काजोल की इस फिल्म को पावरफुल बताया है। काजोल की ये फिल्म माइथोलॉजी, हॉरर और सस्पेंस का मेल है। फिल्म में बेहतरीन ट्विस्ट और टर्न्स हैं। फिल्म की सबसे बड़ी ताकत उसके वीएफएक्स में है। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स ऐसे हैं जो पहले कभी हिंदी हॉरर थ्रिलर फिल्मों में देखने को नहीं मिले हैं। मां एक सॉलिड फिल्म है। #MaaRevie...