नीरज धनखेर, जून 14 -- मेष: आज हड़बड़ी के चक्कर में अपनी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचें। कुछ भी हो तो पहले गहरी सांस लें और अपने दिल की ही सुनें। अगर आपकी लवलाइफ में टेंशन और कन्फ्यूजन क्रिएट हो रही है तो यहां आपको थोड़ा स्मार्टली मूव लेना होगा। रिश्तों की बात जब भी आती है तो कोशिश करनी चाहिए अपने बात रखने से पहले एक बार पार्टनर की भावनाओं को समझने की कोशिश की जाए। जो लोग सिंगल हैं उन्हें भी थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। आज आपका नरम मिजाज माहौल को ठीक कर सकता है तो शब्दों का चयन सोच समझकर करे। आज के जीत अपनी बात ऊपर रखने की बजाय सामने वाले को समझने की जरूरत है। वृषभ: वृषभ राशि वालों को आज खुद की भावनाओं का आंकलन करने की जरूरत है। आपको खुद सोचना होगा कि आप अपने रिश्ते में क्या चाहते हैं? शांति बनाए रखने के लिए अपनी भावनाओं को ना छ...