नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 28 नवंबर को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष राशि- अगर आप सिंगल हैं तो अपनी शांति और स्पेस का ध्यान रखें। जो लोग आपको नहीं समझते हैं, उन्हें करीब न आने दें। भरोसे के बिना किसी से रिश्ता मजबूत न करें। अगर आप रिश्ते में हैं, तो छोटी-सी बातचीत आपके सोच से ज्यादा सुकून दे सकती है। प्यार वहीं पनपता है जहां सुरक्षा हो और सही सीमाएं ही रिश्ता खूबसूरत बनाती हैं। प्यार जताने का मतलब हर चीज पर हां कहना नहीं है। वृषभ राशि- आज का ...