नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 27 नवंबर को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष राशि- आज पुराने एहसास आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकते हैं। अगर आप सिंगल हैं तो किसी पुराने अपने की याद आ सकती है। परंतु सुबह होते-होते आपका पूरा मूड भी बदल सकता है। खुद से एक सवाल जरूर पूछिए कि क्या मैं किसी की याद को मिस कर रहा हूं या सिर्फ उस याद से जुड़े एहसास को। या ये खालीपन कहीं मेरे अंदर से ही आ रहा है। रिश्ते में हैं तो थोड़ा अकेले बैठकर दिल की बात कहें। कभी-कभी चुप बैठ...