नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 26 अक्टूबर को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष राशि- कभी-कभी, प्यार छोटे-छोटे पलों में बढ़ता है। अगर आप सिंगल हैं तो देखो कि कोई आपका नाम याद रखता है या आपके जोक्स पर हंसता है। अगर रिलेशन में हैं तो बड़े इवेंट्स का इंतजार न करें कि खास लगे। जोक्स, मैसेज, या प्यार भरी नजर आज बड़े प्लान से ज्यादा मायने रख सकती है। जितनी दूर आप आए हो, उस पर ही गर्व करो, भले ही सिर्फ एक शांत बातचीत ही क्यों न हुई हो। जो काम कर रहा है, उसे...